FeaturedJamshedpurJharkhand

सुरभि शाखा ने ग्रामीणों के बीच बांटे खाद्य पदार्थ एवं नये कपड़े

जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा बुधवार को घाटशिला शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर पातर गाँव और सभा टोला गांव के जरूरतमंद 700 ग्रामीणों के बीच खाद्य पदार्थ फ्रूटी, मैगी एवं बिस्किट समेत फल एवं नये कपड़े साड़ी, शर्ट, पैंट, टी -शर्ट, कुर्ता पजामा का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम स्व. मुन्ना बाबू गुप्ता एवं उनकी पत्नी स्व. उर्मिला देवी की याद में डीपी शुक्ला सचिव एमएनपीएस के सौजन्य एवं शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। मौके पर उषा चौधरी ने कहा कि सुरभि शाखा मौका नहुी चुकेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से घाटशिला मारवाड़ी समाज के विकास आनंद, सुनील जैन, सौरभ अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, ललित अग्रवाल समेत शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, निकिता जवानपुरिया, ममता, रजनी, बंसल पूजा, स्वाति आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button