सुनील दा की शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है आजसू : कन्हैया सिंह
जमशेदपुर। शुक्रवार को आजसू जिला कमिटी ने आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय सुनील महतो की शहादत कदमा स्थित शहीद स्थल पर मनाई गई।
उक्त अवसर पर आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह में कहा कि सुनील दा हम सभी के प्रेरणा स्रोत रहे है और उनकी शहादत आज भी दिल मे खटकती है। और उनके सपनों का झारखण्ड जिसकी परिकल्पना सुनील दा ने देखे थे उसके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प आजसू पार्टी ने लिया है और उनके शहादत को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है लेकिन वर्तमान सरकार आज भी उनके शहीद स्थल को धारा 144 के तहत रोक लगा के रखी है। आखिर इस राज्य के भूमिपुत्र सुनील महतो के प्रतिमा जो गणेश पूजा मैदान में स्थापित होना था। किन कारणों से रुका हुआ है जो ऐसे जन पुरुष का अनादर है। इससे पूर्व की सरकार से भी आजसू मांग किया था और वर्तमान सरकार से मांग करती है कि जिन शहीदों के सपनो से सजी इस राज्य में शहीद की प्रतिमा राजनीति की भेंट चढ़ी हुई है। ऐसे जन नेता दुर्लभ ही इस राज्य में मिलते है जिन्हें लोग याद कर आज भी नमन करते है। जिनके दिल मे सबके लिए आदर और सम्मान सदैव देखने को मिलता था आज उन्हें ही अनादर किया जा रहा है।
मौके पर कन्हैया सिंह,चन्द्रेश्वर पांडेय,प्रश्नजीत भौमिक,ललित सिंह,कुंदन सिंह,मो तनवीर उर्फ राजू,अभय सिंह,प्रवीण प्रसाद,अशोक तिवारी,सन्तोष सिंह,मो सहजाद,सुधीर सिंह,संजय करुआ,मनोज कुमार,लक्ष्मण बाग,मुकेश तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।