सुखमणि साहिब जत्था ने बाबा बुड्डा जी निवास के लिए किया आर्थिक सहयोग
चालीस दिवसीय लड़ीवार सुखमणि साहिब पाठ के समापन पर सेवादार किये गए सम्मानित
जमशेदपुर। बीबियों द्वारा संचालित सुखमणि साहिब जत्था ने साकची गुरुवार में चल रहे ग्रंथी बाबाओं की रिहाइश ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ उसारी कार्य के लिए इक्यावन हजार रूपए की धन राशि का सराहनीय सहयोग किया है। साथ ही साथ पिछले चालीस दिनों से चले आ रहे लड़ीवार सुखमणि साहिब पाठ के समापन पर साकची गुरुद्वारा के सेवादारों सहित ग्रंथी और रागी जत्थों को सम्मानित भी किया गया।
सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी की शहीदी को समर्पित पिछले 40 दिनों से चले आ रहे लड़ीवार सुखमणि साहिब के पाठ संपन्न हुए। सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था तथा सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने लगातार 40 दिनों तक सुखमणि साहिब के पाठ गुरुद्वारा साहिब साकची में किए जिसमें कई श्रद्धालुओ अपनी ओर से प्रतिदिन संगत के लिए ठंडे जल और चना प्रसाद की सेवा संगत के लिए की। गुरुद्वारा साहिब साकची में चल रहे हैं नए निर्माण कार्य बाबा बुड्ढा जी निवास के लिए सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था ने अपनी ओर से 51000 रुपए की धन राशि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह को इस पुनीत कार्य के लिए सौंपे। सुखमणि साहिब के पाठों की लाड़ीवार समाप्ति के साथ शनिवार को गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ का आरम्भ किया गया जिसकी समाप्ति दस तारीख दिन सोमवार को सुबह 10:30 बजे होगी उपरन्त 12:30 बजे तक कीर्तन दरबार सजाया जाएगा तथा संगत के बीच में ठंडा जल एवं चने का प्रसाद वितरित किया जाएगा।