FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सीबीएसई में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई नहीं होने पर मानवाधिकार संगठन ने किया विरोध

जमशेदपुर। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विधालय मे सीबीएसई मे अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई नहीं होने पर झारखण्ड मानवाधिकार संगठन ने विरोध दर्ज कराया है | इस मामले पर संगठन की एक बैठक छाया नगर मे संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ | बैठक मे मनोज मिश्रा ने बताया कि झारखण्ड सरकार ने बीना होमवर्क किये उत्कृष्ट विधालय की परिकल्पना करके छात्रों के भविष्य के साथ खेलने की कोशिश की है | झारखण्ड सरकार ने बैगर तैयारी से तीन माह विलम्ब से सिलेबस आरंभ तो कर दिया है, परन्तु अबतक अंग्रेजी छात्रों को पुस्तक तक उपलब्ध नही कराया गया है | जो बेहद दुःखद है, ऐसे मे अंग्रेजी माध्यम छात्रों को भारी समस्या से गुजरना पड़ेगा | मनोज मिश्रा ने कहा है कि एक माह मे यदि छात्रों को अंग्रेजी पुस्तक उपलब्ध नही कराया तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगा | उन्होने कहा कि ऱाज्य के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने नही दिया जायेगा | आज के बैठक मे मनोज मिश्रा के साथ सलावत महतो, अभिजीत चंदा, डी एन शर्मा, आर सी प्रधान,अनिमा दास, देवासीस दास, शुभश्री दत्ता, ऋषि गुप्ता, जग्गनाथ महंती, ऋषि कुमार, किशोर वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button