सीताराम डेरा गुरूद्वारा साहिब के प्रधान का चुनाव जल्द ,वोटर लिस्ट जारी : गुरमुख सिंह मुख्खे
जमशेदपुर: सीताराम डेरा गुरूद्वारा साहिब शहीद बाबा दीप सिंह गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के चुनाव को लेकर सभी अटकलों को विराम लगाते हुए सी जी पी सी प्रधान गुरुमुख सिंह मुख्खे की देखरेख में वोटर लिस्ट नोटिस बोर्ड में चस्पा दी गई। साथ ही सीताराम डेरा की छेत्र की संगत से आग्रह किया है की जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और सीताराम डेरा के निवासी है वे लोग अपनी दुकान या मकान पता दर्शाते हुए एक आवेदन आधार कार्ड की फोटो कापी के साथ कार्यालय में एक जुलाई तक शाम 7 बजे से 9 बजे तक जमा करा दें। जिनका नाम वोटर लिस्ट मेंजोड़ना है वह सज्जन ही अपना आवेदन लेकर आए 5/7/22 तक जांच कर नाम जोड़कर जल्द ही चुनाव की घोषणा कर दी जाएगी। सी जी पी सी प्रधान गुरुमुख सिंह मुख्खे ने कहा की चुनाव कराने के लिए सारी तैयारी कर ली गयी है ।नामांकन होते ही जो प्रत्याशी मैदान में होंगे जानकारी दे दी जाएगी।चुनाव कमेटी भी पूर्व में तैयार कर दी गई है ।