सीजीपीसी द्वारा नीवर्तमान एसडीओ पीयूष सिन्हा को सिख समुदाय की ओर से विदाई दी एवं अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया
जमशेदपुर । सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने नीवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी श्री पीयूष सिंनहा को उनके आवास पर जाकर मिला और उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए उन्हें शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया एवं सिख समुदाय की ओर से विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस मौके पर पीयूष सिंनहा ने सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के अधीनस्थ चलने वाले सिख विजम के तहत चलने वाली एजुकेशन क्लासों की जानकारी प्राप्त की तथा उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर भविष्य में मेरी जरूरत आपको महसूस होगी तो मैं ऑनलाइन बच्चों को एजुकेशन के लिए समय दूंगा।
ज्ञातव है कि सिख विजम का उद्घाटन पीयूष सिंनहा के कर कमलो से कराया गया था।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने जुगसलाई नगर परिषद में 28 वर्षों से बंद पड़ी लंबित दुकानो का विवाद सुलझाकर लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित करने के लिए उनके प्रति आभार भी प्रकट किया।
इस विशेष मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह तार कंपनी यूनियन के डिप्टी उपाध्यक्ष मनजीत सिंह मालटू समाजसेवी चंचल सिंह भाटिया सलाहकार जसपाल सिंह अमृतपाल सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे।