FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ फूटा आदिवासी संगठनों का आक्रोश

राजनगर में आदिवासी- मूलवासी एकता मंच ने सड़कों पर उतरकर कराया बंदी, जगह- जगह जलाए टायर, आवागमन बाधित

जमशेदपुर। बुधवार को ईडी द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिरासत में लेने के बाद एक ओर जहां सूबे में सियासी संकट गहरा गया है वहीं दूसरी ओर आदिवासी- मूलवासी एकता मंच की ओर से झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। इसको लेकर गुरुवार की सुबह मंच के सदस्य सड़कों पर उतरकर बंदी कराते नजर आए। इधर सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के मुरुमडिह पुलिया के समीप आदिवासी- मूलवासी एकता मंच के सदस्यों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे राजनगर- चाईबासा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। आक्रोशित लोग यहां टायर जलाकर ईडी की कार्रवाई का विरोध कर करते नजर आए। वहीं राजनगर के सिदो- कान्हू चौक, मोरमदी पुलिया के पास भी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। हालांकि पुलिस- प्रशासन मौके पर पहुंच चुकी है और आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी है। वैसे आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया है कि यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। छोटराय मार्डी (आंदोलनकारी)
सुधीर हांसदा (आंदोलनकारी)।

Related Articles

Back to top button