सीएचसी अस्पताल में जिले के सिविल सर्जन के साथ विधायक मंगल कालिंदी ने की बैठक, शिकायत मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
जमशेदपुर। सोमवार को जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक सह झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक मंगल कालिंदी ने पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में जिले के सिविल सर्जन डॉ एके लाल व सीएचसी प्रभारी डॉ समीर कुमार के साथ बैठक की। इस दौरान हमेशा ड्यूटी से गायब रहने वाले हेड क्लर्क(बड़ा बाबू) रंजीत सिन्हा को विधायक जी ने फटकार लगाते हुए पूछा कि कहां रहते हो, क्या करते हो, ड्यूटी से गायब रहने की वजह क्या है, पसंद नहीं तो नौकरी छोड़ दो अन्यथा तरीके से रहो और काम करो। झामुमो नेता सुभाष कर्मकार की शिकायत पर रंजीत सिन्हा के खिलाफ सिविल सर्जन को कार्रवाई करने का विधायक ने निर्देश दिया। जबकि पिछले दो सालों के दौरान एक बार भी हॉस्पिटल मैनेजमेंट सोसाइटी(hms) की बैठक नहीं करने के मुद्दे पर विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार को फटकार लगाते हुए मनमानी बंद करने और सिस्टम से काम करने की हिदायत दी। इस दौरान सिविल सर्जन ने तय किया कि अब प्रत्येक माह नियमित रूप से एचएमएस की बैठक होगी और अस्पताल के विकास एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया जायेगा। इसके अलावे पिछले कई माह से अस्पताल में बंद पड़े एक्सरे मशीन को चालू कराने व दिव्यांगजनों के लिए प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु प्रखंडस्तरीय शिविर आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान विधायक जी के साथ मुख्य रूप से झामुमो नेता सह विधायक प्रतिनिधि सुभाष कर्मकार, मुखिया संघ पटमदा के अध्यक्ष चंद्रशेखर टुडू, झामुमो के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, सचिव दिवाकर टुडू, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष श्यामापद महतो, सुजीत महतो, माणिक महतो एवं कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी विश्वामित्र दास आदि मौजूद थे।