FeaturedJamshedpurJharkhand

सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती में विद्यादायनी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से संपन्न।

जमशेदपुर । सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती में मां सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया, प्रातः से ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्यालय के महासचिव परमानंद कौशल ने पंडित के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूजन कार्य को संपन्न करवाया, प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने यजमान के रूप में विधि विधान के साथ पूजन कार्य किया, विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस अवसर पर कहां की माता सरस्वती विद्या, कला की देवी है, आज के वर्तमान और भविष्य को तैयार करने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य को तैयार करने में माता सरस्वती का बहुत बड़ा योगदान रहता है लेकिन पूजा के साथ विद्या ग्रहण करने का गुण भी बच्चो में आना चाहिए। विद्यालय के संरक्षक खेमलाल चौधरी जी भी उपस्थित रहे, पूजन के पश्चात सभी बच्चों के बीच प्रसाद एवं भोग का वितरण किया गया। पूजा के समय सालिक दास देवांगन, रामनरेश साहू, संतोष कुमार, रेमन कुमार, आकाश साहू, जैसप देवांगन, सरस्वती साहू, रेखा रजक शिक्षिका के सावित्री, श्रीमती, नागश्री सामद, हीरादास मानिकपुरी, कौशिक दत्ता, अर्चना सिंह, सीमा, संगीता मेरी सुरेन, रेखा, अनुसुइया, ऋचा मिश्रा, अन्नपूर्णा प्रधान, तारकेश्वरी देवी, सुमन सिंह, निर्मला कौर, रीता शर्मा, अंजली, मुस्कान कुमारी, सारा मसीह, दीक्षा कुमारी, अर्चना सिंह, कुमकुम सिंह, कृतिका सिंह, कविता कुमारी साहू और विद्यालय के बच्चों और अभिभावकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button