सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने न्यू इलेक्ट्रिक लोको सेड के कर्मचारियों को फायर उपयोग का प्रशिक्षण दिया
जमशेदपुर। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने न्यू इलेक्ट्रिक लोको सेड के कर्मचारियों को विद्युत इंजन में रखी गई फायर संयंत्र के उपयोग का प्रशिक्षण मॉकड्रिल कर प्रशिक्षित किया ।
टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको सेड के कर्मचारियों को प्रशिक्षित करते हुए सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि नई डब्लू एजी नाईन इलेक्ट्रिक इंजन में सी ओ टू फायर संयंत्र की पाइप वायरिंग की गई है । आग लगने पर किस प्रकार इसका उपयोग करना है उसके विधि और इसके लाभ को बताया को बताया ।
साथ ही कर्मचारियों को डीसीपी फायर संयंत्र चलने की नियम बताये गए।आग लगने पर निर्भीक होकर संयंत्र का प्रयोग करें स्वयं जीवन रक्षा के साथ राष्ट्र की संपत्तिको सुरक्षित रखने में योगदान दे । सिविल डिफेंस के डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह शंकर प्रसाद के द्वारा फायर संयंत्र का प्रयोग कर आग बुझाने की प्रस्तुति की गई ।सीपीआर देकर पुनःजीवन देने की विधि बताई गई ।
एल पी जी घरेलू गैस लीकेज से लगी आग को बुझाने की विधि भी दिखाई गई ।मॉक ड्रिल कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता विनोद कुमार मंडल विद्युत अभियंता निरंजन कुमार सहायक मंडल विद्युत अभियंता अंकित पांडे सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार वरिष्ठ अनुभाग अभियंता सामान्य आर एन महतो मनोज मंडल के साथ लोको शेड परिसर के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।