सिदगोड़ा सूर्यधाम के राम मंदिर में दिन भर हुआ विशेष अनुष्ठान पूजन, रामरक्षा स्तोत्र पाठ, हवन, आरती
शंखनाद, सुंदरकांड, महाआरती, दीपोत्सव एवं भव्य आतिशबाजी से राममय हुआ सूर्यधाम सिदगोड़ा, दर्शन करने उमड़े हजारों रामभक्त
जमशेदपुर। अयोध्या के राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इसे लेकर पूरे देशभर में उल्लास और उत्साह का माहौल है। प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम अवसर पर जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्यधाम परिसर स्थित राम मंदिर में पुरोहितों द्वारा सोमवार को पूरे दिन विशेष अनुष्ठान-पूजन किया गया। जिसमें सुबह में श्रीराम दरबार का विशेष पूजन, रामरक्षा स्तोत्र का पाठ एवं दोपहर में हवन, आरती, शंखनाद एवं प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं, संध्याकाल में संगीतमय रामचरितमानस सुंदरकांड का पाठ, महाआरती, दीपोत्सव के साथ भव्य आतिशबाजी कर श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से श्रीराम मंदिर समेत पूरे सूर्यधाम परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। वहीं, राम मंदिर में आकर्षक पुष्प सज्जा की गई। संध्याकाल में राम मंदिर समेत पूरे मंदिर परिसर में 5100 मिट्टी के दीपक जलाए गए। सूर्यधाम में सुबह से लेकर देर रात तक हजारों रामभक्त पूजन एवं दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान घंटी की ध्वनि एवं जय श्री राम के उद्घोष से सूर्य मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।
इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, समाजसेवी ललित दास सपत्नीक, अखिलेश चौधरी, शैलेश गुप्ता, रूबी झा, शशिकांत सिंह, प्रमोद मिश्रा सपत्नीक, प्रेम झा, कंचन दत्ता, बंटी अग्रवाल, अनिमेष सिंह, संतोष ठाकुर, कुमार अभिषेक, अनिकेत सिंह, अनिकेत राय, राम मिश्रा, निर्मल गोप, साकेत कुमार, मिनी सिंह, कैलाशी मीणा सिन्हा, भारती कुमारी, मधु कुमारी, सरस्वती, प्रमिला देवी, आरती यादव समेत अन्य मौजूद रहे।