सिंहभूम लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे झामुमो जिला कमेटी,केंद्रीय नेतृत्व नें कमकसने का निर्देश
सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडिया महागठबंधन से झामुमो उतारेगा प्रत्याशी के रूप में झामुमो का प्रत्याशी
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240320-WA0023-640x470.jpg)
संतोष वर्मा
चाईबासा।सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में झामुमो का प्रत्याशी उतारने की प्रबल संभावना को देखते हुए जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुका है । केन्द्रीय नेतृत्व एवं जिला समिति के निर्देश पर जिला से लेकर बूथ स्तर तक सभी स्तर के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी/इंडिया महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर कारगर रणनीति बनाने में जुट गए हैं । चुनावी गतिविधियों के सफल संचालन के लिए जिला भर में विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में यथा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बन्दगांव, नकटी, टोकलो हाटबाजार एवं सिलफोड़ी तथा मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर, आनंदपुर, लोढ़ाई, गोइलकेरा और सोनुवा, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, बड़ाजामदा, जैंतगढ़, चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरनाडीह, झींकपानी, टोन्टो, हाटगम्हरिया, और मझगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मझगांव, कुमारडुंगी, मंझारी, कोकचो और काठभारी में यथाशीघ्र चुनाव कार्यालय खोलने का निर्णय जिला समिति ने लिया है । इसको लेकर जिला समिति द्वारा सम्बंधित प्रखंड/नगर के अध्यक्ष व सचिव को आगामी दो दिनों के भीतर प्रस्तावित स्थलों पर चुनाव कार्यालय स्थान/घर/दुकान आदि की खोज कर सम्बंधित व्यक्ति/मालिक से लिखित अनापत्ति प्राप्त कर लेने और जिला समिति को सूचित करने का निर्देश जारी किया गया है । निर्देशानुसार प० सिंहभूम जिला अन्तर्गत सभी प्रखंड/नगर अध्यक्ष व सचिव को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंचायत एवं बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा बूथ कमिटी गठित करने के लिए यथाशीघ्र प्रखंड/नगर कमिटी की बैठक आहूत कर जिला समिति को सूचित करने का भी आदेश दिया गया है । गठबंधन दलों के बीच सीट शेयरिंग तथा गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी की औपचारिक घोषणा होने के साथ ही अविलंब इंडिया महागठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक आहूत कर उनके बीच बेहतर समन्वय और तालमेल स्थापित करते हुए चुनावी अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा । सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के मतदाता इंडिया महागठबंधन के साथ हैं तथा झारखंड के जननायक पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को राजनीतिक षडयंत्र के तहत झूठे मामले में जेल भेजने को लेकर काफी आक्रोशित हैं । इसके अलावा सिंहभूम के आवाम से विश्वासघात कर भाजपा का दामन थामने को लेकर सिंहभूम के मतदाता पूरी तरह से भाजपा और कोड़ा दंपति को सबक सिखाने के मूड में हैं । इस स्थिति में इस बार भी सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भारी मतों से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी। सोनाराम देवगम, सचिव झामुमो प० सिंहभूम जिला समिति ।