सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चुनाव आज़, टीम सोंथालिया का दावा मजबूत
जमशेदपुर। चैंबर चुनाव की ई वोटिंग के आखिरी दिन आज टीम सोंथालिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने तमाम समर्थकों को धन्यवाद दिया और अपने विजन के बारे में चर्चा की। श्री सोंथालिया ने बताया कि पारदर्शिता सदा से उनकी पहचान रही है। सबको साथ लेकर चलना और सबके सुख- दुख में खड़े रहना उनके स्वभाव का अभिन्न अंग है। यही कारण है कि आज पूरा व्यवसायी समाज उनके साथ खड़ा हुआ है।
इसके बाद बिंदुवार उन्हेंने अपने विज़न के बारे में बताया ।
1. छोटे उद्योग के लिए 5000 वर्ग फुट तक की भूमि की बोली प्रक्रिया से बाहर निकालने का प्रयास करेंगे।
2. कोल्हान में बिजली की एक समान दर के लिए प्रयास करेंगे।
3. झारखंड में कोल्ड स्टोरेज चेन की स्थापना का प्रयास करें।
4. कृषि बाजार समिति में आधुनिक सुविधाएं एंव भंडारण सुविधा के लिए प्रयास करेंगे।
5. ऑनलाइन कंपनीयों से लड़ने के लिए जमशेदपुर के विविध बाज़ारों का सौंदर्यीकरण होना चाहिए। इसके लिए एक मुहिम चलाई जाएगी।
6. टाटा लीज एरिया की रजिस्ट्री दोबारा शुरू करने के लिए विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक से संपर्क किया जाएगा।
7. ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए कार्यशाला अयोजित की जाएगी कि व्हाट्सएप और फेसबुक की मदद से व्यापारी अपना व्यापार कैसे संचलित कर सकते हैं
8. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का रोज मर्रा के व्यापार में कैसे प्रयोग किया जाए, इस पर भी कार्यशाला कराई जाएगी।
9. युवाओं में लीडरशिप डिवेलपमेंट।
10. उद्योग जगत के दैनिक प्रदूषण विभाग, उद्योग लाइसेंस इत्यादि का सरलीकरण।
11.जमशेदपुर को स्टूडेंट हब बनाना
12. स्थानीय पर्यटन एवं कला से व्यापार को गति प्रदान करना।
13. सिंगल विंडों सिस्टम को पुनः आरंभ करना।
14. शीर्ष बीमा कंपनी से चैम्बर सदस्यों के लिए उचित दर पर ग्रुप-बीमा उपलब्ध कराने हेतु विचार विमर्श। नो प्रोफिट-नो लॉस के आधार पर।
15.आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, वहां की अव्यवस्थित अतिक्रमण का निवारण।
16. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग के लिए 5000 वर्ग फुट। ऑफ़लाइन ऑक्शन के पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज़ पर हो।
17. सदस्यों के बीच व्यापारिक नेटवर्किंग।
18. 2025 टाटा लीज़ एवं सब-लीज़ क्षेत्र के नवीकरण की समिति में चैंबर का प्रतिनिधित्व हो। तथा हर हाल में व्यारियों का हित सुनिश्चित हो।
19. जमशेदपुर एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में सच्चा प्रयास करेंगे
20. जी एस टी के सरलीकरण के लिए प्रयास करेंगे।
उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि वर्तमान अध्यक्ष समय से पहले प्लैटिनम जुबली मनाना चाहते थे। उन्होंने देश भर के गणमान्य लोगों का संदेश दिखाते हुए कहा कि आखिर क्यों चैंबर की इज्जत को ताक पे रखकर इतनी सारी विभूतियों से 75 वर्ष के नाम पर संदेश मांगे गए। चुनाव लड़ना उनका संवैधानिक हक है, लेकिन इतनी भी कुर्सी की क्या लालसा है कि जिन लोगों ने चैंबर पर केस कर रखा है उन्हीं के इशारों पर आप अपना चुनाव अभियान चला रहे हैं। उन्होने चैम्बर सदस्यों से आह्वान किया कि चैम्बर की गरिमा बचाने की इस लड़ाई में वे उनका साथ दें।
अपनी पूरी टीम का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी टीम में जोश एंव समझदारी का अद्वितीय मेल है जो चैंबर की कार्यप्रणाली के लिए जरूरी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि चैम्बर सदस्य उनकी पूरी टीम को अपना आशीर्वाद देंगे।
आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश सोंथालिया के साथ, महासचिव पद के उम्मीदवर भरत वसानी, उपाध्यक्ष ट्रेड नितेश धूत, उद्योग महेश सोंथालिया, पी आर डब्लू सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, कर और वित्त चार्टर्ड अकाउंटेंट दिलीप गोलेछा, सचिव पी आर डब्लू के लिए पवन शर्मा, सचिव उद्योग सांवरमल शर्मा, सचिव टैक्स के लिए पीयूष चौधरी अधिवक्ता तथा कार्यसमिति पद के लिए अजय चेतानी, अक्षय अग्रवाल, अमित सरायवाला, आनंद चौधरी, अनंत मोहनका, अनुराग अग्रवाल, आशीष मित्तल, बी.एन. शर्मा, बिमल बकरेवाल, सी. ए. कौशलेंद्र दास, दीपक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल (रामुका), दिलीप कुमार गोयल, हर्ष अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, मोहित शाह, मुकेश शर्मा, पंचम गुप्ता, पंकज छावछरिया, राज जयसवाल, राजेश कुमार अग्रवाल अधिवक्ता, राजेश सांघी, राजेश जयसुका, रमेश अग्रवाल, रमेश सोंथालिया, शांतनु घोष, सुशील अग्रवाल, सुशील मित्तल, विकेश दुबे, विकाश सिंघानिया एवं इसके सार्थक सी ए अंकित अग्रवाल, किशन सांघी, समीर मकानी, कौशल नागेलिया, अरविंद मिश्रा इत्यादि का योगदान रहा। मेहमानों में प्रमुख रूप से झारखण्ड प्रदेश महेश्वरी समाज के अध्यक्ष छित्तरमल धूत, टाटानगर गौशाला के उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, जैसवाल सामाज से प्रेम जैसवाल, व्यापार मंडल से दिलीप कुमार अग्रवाल एंड भीम सेन शर्मा, गुजराती समाज से चंद्रकांत जटाकिया और समीर मकानी, कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन से जितेन्द्र सिंह and चेतन अग्रवाल, एशिया के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, लघु उद्योग भारती से उपाध्यक्ष विनोद शर्मा आदि मौजूद थे।