FeaturedJamshedpur

सासनी के गांव चंदैया में हुआ ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव, मतदाताओं में जोश

सासनी। 20 दिसंबर। सासनी के गांव चंदैया में महिला प्रधान द्वारा अपने पूर्व में जाली प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव आयोग को अंधेरे में रखते हुए गलत जाति प्रमाणपत्र के आधार पर चुनावी जंग में विजयश्री हासिल कर ग्राम प्रधान पद हथिया लिया।
मगर जब महिला प्रधान के इस कृत्य की ग्रामीणों द्वारा शिकायत के आधार पर जांच बैठाई गई तो जांच अफसरों ने जब हर तरीके से पाया कि ग्राम प्रधान का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है। तो उसके आधार पर जिलाधिकारी ने र्निवाचित ग्राम प्रधान को हटा दिया और सोमवार को चुनाव कराया जा रहा है। इस चुनावी जंग के मैदान में तीन प्रत्याशी उतरे। वहीं गांव में उपचुनाव को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गांव में सुबह तडके ही चुनाव प्रक्रिया शुरू करा दी गई। इस दौरान गांव के लोगों ने बडे ही उत्साह के साथ मतदान किया। गांव में मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए उप जिला अधिकारी अंजलि गंगवार एवं चुनाव से संबंधित अधिकारी व पुलिस फोर्स के अफसर और जवान मौजूद थे।

संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस

Related Articles

Back to top button