सावित्री बाई फुले सेवा दल जमशेदपुर झारखंड के द्वारा 71 यूनिट रक्तदान के जरिए मानव सेवा के नाम किया समर्पित
जमशेदपुर;हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न दिशाऔ में कार्य करने वाली संस्था ” सावित्री बाई फुले सेवा दल ” जमशेदपुर की ओर से, जमशेदपुर ब्लड सेंटर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्देश्य था तो सिर्फ और सिर्फ सावित्री बाई फुले जी के उनके आदर्शों, उनके विचारधाराओं पर अमल करते हुए धरातल में रह रहे जरूरतमंद लोगों के लिए उनके बताए रास्ते पर चलकर, मानव सेवा एवं अस्पताल में इलाजरत जरूरतमंदों को जरूरत के वक्त सहज सरल उपाय से रक्त उपलब्ध करवा पाए, संस्था का सबसे पहला प्राथमिकता रहा. संस्था के सभी सदस्यों के अंदर मानव प्रेम जहां कूट-कूट कर भरा है. वहीं सभी सदस्य मृदुभाषी एवं सदैव जरूरतमंदों के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा एवं मानव प्रेम सावित्री बाई फुले जी के सोच, उनके विचारधारा, उनके आदर्शों को दर्शाता है. इस पावन बेला पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी नीशु कुमारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने-माने समाजसेवी पूर्वी घोष, हीरा आरकने- पूर्व महासचिव झारखंड प्रदेश बैंक कर्मचारी संगठन, सावित्री बाई फुले सेवा दल संस्था के संरक्षक चंद्रेश्वर भगत एवं श्री शुभनारायण भगत. संस्था के सदस्य के रूप में उपस्थित रहे राजेश भगत, विनायक भगत, अजीत भगत, मिथिलेश कुमार, महेश भगत, राजू भगत, गणेश प्रसाद, रूपेश कुमार ठाकुर, ऋषभ कुमार, सुजीत भगत, अभिषेक कुमार, प्रिया भगत एवं रोहन भगत.