FeaturedJamshedpurJharkhand

सामाजिक कार्यकर्ता मदन सोरेन को ग्रीन मेन के नाम से सम्मानित किया जायेगा

जमशेदपुर । प्रखण्ड अन्तर्गत बेको पंचायत के डालापानी गाँव में वन अधिकार समिति का एक आवश्यक वैठक पुर्व मुखिया श्री दुर्लभ बेसरा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में आगामी दिनांक 5 जून 2024 को पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी हेतु चर्चा की गयी।इस अवसर पर क्षेत्र के वन अधिकार समिति रुहीडीह, वन अधिकार समिति बेको, वन रक्षा समिति सिरका, वन रक्षा समिति पड़ासी डूंगरी, वन रक्षा समिति सुकलाड़ा, वन रक्षा समिति बनामघुटू, वन रक्षा समिति ईटामाड़ा आदि को आमंत्रित किया गया है। यह भी निर्णय लिया गया कि समाजसेवी सह झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मदन सोरेन को जल जंगल जमीन की संरक्षण के लिए दशकों से महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु तथा वन सुरक्षा,वन अधिकार के संबंध में जागरूकता करने पर ग्रीन मेन (हरित पुरुष) का नाम से उपाधि देकर सम्मानित किया जायेगा। आमंत्रित सभी समिति को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सह झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मदन सोरेन के द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी सुखलाल हांसदा, रामराज बास्के, किंकर महतो, टीपुराम सोरेन, रमण कुमार सोरेन, बिरसा सोरेन, गुरुवारी सोरेन, सिनगो बास्के, सोनामनी सोरेन, यमुना हांसदा, डुमनी सोरेन, सुमित्रा महतो, कमला महतो, दुर्गी हांसदा,रिम्पा महतो, शिवनाथ गोराई, वी एल बास्के, मोहन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button