EducationFeaturedJamshedpurNational
साधारण जीवन यापन करने वाले श्रीमत रमेश व्यास समाज सेवा में सदैव आगे रहते हैं
सुरेश राजपुरोहित
राजस्थान पाली। आम जनता के बीच में खडे रहने वाले लोकप्रिय भामाशाह सम्मान पुरुष रमेश व्यास जिन्होंने हमेशा समाज सेवा धतिस कोम का संयोग मे हमेशा मदत की है। समाज एकता के लिए हमेशा आगे आए हैं। दुसरे शब्दों में ऊनको कवि भी कहते हैं, क्योंकि उन्होंने कविता और श्लोख के माध्यम से समाज को जोडने में और बेहतर संदेश देने में अपना योगदान दिया है। उनका जीवन सादगी से भरा हुआ है। वे हर जरूरतमंद की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं चाहे वह किसी भी समुदाय से संबंध रखता हो।