साकची में निःशुल्क हार्ट चेक अप कैम्प का आयोजन 27-28 को
जमशेदपुर। वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में ब्रह्मानन्द नारायणा मल्टीस्पेशियालिटी क्लीनिक, साकची में दो द्विवसीय निःशुल्क हार्ट चेक अप कैम्प का आयोजन 27 और 28 सितम्बर को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। कैम्प में निःशुल्क बल्ड शुगर बल्ड प्रेशर, बल्ड ऑक्सीजन, ईसीजी की जाँच की जाएगी। ऐसे मरीज जिन्हें सीने में दर्द, साँस फूलने की शिकायत, असामान्य थकावट, पसीना आना, पैरों में सूजन होना, रात में खँासी होना एवं बेहोश होने की शिकायत होने पर कार्डियोलॉजिस्ट से निःशुल्क परामर्श ले पाएँगें। निःशुल्क हार्ट चेक अप कैम्प में पंजीकरण के लिए 9507202020 एवं 06572228888 पर मरीज कॉल कर सकते हैं। इस संबंध में हॉस्पिटल के फैसिलीटी डॉयरेक्टर तपानी घोष ने बताया कि वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में पिछले कई वर्षों से हमनें वॉकाथन का आयोजन किया है पर इस वर्ष कोविड-19 के दिशा एवं निर्देश के कारण वॉकाथन के बदले पर दो द्विवसीय निःशुल्क हार्ट चेक अप कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। सीनियर कार्डियक सर्जन डॉ॰ परवेज आलम ने कहा कि हमें अपने हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन 1 घंटे तेज गति से चलना चाहिए एवं अच्छी जीवन शैली को अपनाना चाहिए। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ॰ अभय कृष्ण ने बताया कि जिस तरह हम अपने अन्य अंग जैसे किडनी, आँख, हड्डी आदि का ख्याल रखते हैं उसी तरह हमें अपने दिल का भी ख्याल रखना चाहिए। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ॰ अजय अग्रवाल बताते हैं की जीवनशैली में परिवर्तन लाकर हम अपने हृदय को स्वस्थ रख सकते हैं एवं रोग मुक्त जीवन जी सकते है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ॰ प्रीति सिंघानिया बताती है कि ज्यादातर स्त्रियाँ परिवार के सभी लोगों का ख्याल एवं देखभाल करने में अपने स्वास्थ्य एव नजरअंदाज कर देती हैं । जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होने पर नजदीकी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।