साकची में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन समारोह सोमवार को
सुरभि शाखा के सहयोग से 200 जरूरतमंद दिव्यांगों को मिलेगा लाभ
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा श्री भगवान महावीर विकालांग सहायता समिति के सहयोग से रविवार को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन (आम बागान मैदान के पास) में दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ हुआ। सुरभि शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल एवं सचिव कविता अग्रवाल के सयुक्त नेतृत्व में शिविर का शुभारंभ शाखा की पूर्व अध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर कार्यक्रम सायोंजिका ऊषा चौधरी एवं खुशबू काउंटिया ने बताया कि इस शिविर में 200 जरूरतमंद लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस शिविर में जरूरत के अनुसार कृत्रिम हाथ, पांव, कैलिपर्स, वैशाखी, सुनने की मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। इसका आयोजन स्वर्गीय अशोक अग्रवाल की पुण्यतिथि में उनके अनुज कमल अग्रवाल (कमल फार्मास्यूटिकल्स) के द्वारा किया गया हैं। इस कार्यक्रम का समापन समारोह सोमवार 08 जनवरी कीे शाम 04.30 बजे होगा। समापन समारोह में मरवाड़ी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगें। सुरभि शाखा की पूर्व अध्यक्षों ने बताया कि इस शिविर का लाभ लेने वाला विकालांग बिना किसी सहारे के चल सकता हैं। पहाड़ पर भी चढ़ सकता हैं। साइकिल चला सकता हैं। नृत्य कर सकता हैं। खेत में काम कर सकता हैं।