साकची में एम्बुलेंस में शार्ट सर्किट होने से लगी आग ड्राइवर की सूझ बूझ से आग पर पाया काबू
जमशेदपुर;साकची थाना क्षेत्र के गांधी घाट के पास मेन रोड पर मंगलवार को दिन के 2 बजे अचानक 108 एंबुलेंस में आग लग गयी. घटना के समय चालक ने सूज-बूझ से काम लिया और शीष फायर से आग पर काबू पा लिया. इस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था. एंबुलेंस में दिव्यांग बच्ची समेत सात लोग सवार थे. एंबुलेंस में आग लगने की भनक लगते ही अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.एंबुलेंस को रांची के रिम्स भेजा जा रहा था और एंबुलेंस पर साकची टीबी अस्पताल के पास रहने वाली दिव्यांग सोनी कुमारी (16) सवार थी. सोनी को ही एमजीएम अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया था. उसके साथ उसके माता-पिता भी थे. इसके अलावा एंबुलेंस में चार लोग और सवार थे. एंबुलेंस अभी एमजीएम अस्पताल से खुलकर गांधी घाट पर पहुंची ही थी कि अचानक इंजन में आग लग गयी. आग लगने की भनक मिलते ही चालक ने सूज-बूझ से काम लिया और शीष फायर का उपयोग कर आग पर तत्काल काबू पा लिया. गनिमत है कि अभी आग लगी ही थी.सोनी के बारे में परिवार के लोगों ने बताया कि वह जन्म से ही दिव्यांग है. वह चल-फिर नहीं पाती है. बावजूद उसे पढ़ाई में रूचि है. वह राजस्थान विद्या मंदिर में 8वीं की छात्रा है. उसके पिता जयकिशोर साहू जुबली पार्क गेट के पास बैलून बेचकर अपना और परिवार का पेट पालते हैं. सोनी के पैर में सूजन की शिकायत है. एमजीएम अस्पताल में ठीक नहीं होने पर उसे रिम्स रेफर किया गया है. एंबुलेंस में आग लगने के बाद अब दूसरी एंबुलेंस से सोनी को रिम्स पहुंचाया जायेगा.