FeaturedJamshedpur

साकची में अपराधियों ने खुद को पुलिस वाला बता महिला के गहने ले उड़े देखे सीसीटीवी फूटेज

जमशेदपुर; आज सुबह तकरीबन 8:30 बजे साकची चंद्रावती अपार्टमेंट में उषा देवी नामक महिला से खुद को पुलिस वाला बताकर सोने के चैन एवं अन्य कीमती सामान लेकर भाग गए उषा देवी नामक महिला सुबह 8:00 बजे अपने अपार्टमेंट के कैंपस में टहल रही थी इसी दौरान एक युवक उनके पास आया और उनको बाहर चलने को कहा जैसे ही महिला बाहर गई अपराधियों ने खुद को पुलिस वाला बताकर महिला को शहर में हो रही चिंता की घटना को जताते हुए कहा कि अब यह सारे गहनों को उतरवाकर एक कागज में रखा और दूसरा कागज धोखे से महिला के पल्लू में बांध दिया और अपराधी वहां से फरार हो गए जब महिला अपने घर पर पहुंची और उसने देखा तो उसके होश उड़ गए जिसके बाद भाई ला दे अपने परिजनों को एवं आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद अपार्टमेंट का सीसीटीवी फुटेज खंगाल आ गया जिसमें साथ देखा जा सकता है

किस तरह अपराधियों ने महिला को बाहर बुलाकर उनके उनके गहनों को ले भागे अपराधियों ने महिला को बताया कि कि अभी 2 दिन पहले ही एक महिला ने छिनतई की घटना हुई है जिसको लेकर सुरक्षा का जिम्मा मुझे सौंपा गया है महिला ने इसकी शिकायत साकची थाना मैं की है आपको बता दें किस शहर में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं अभी कुछ ही दिन पहले बिस्तुपुर केनरा बैंक के पास अपराधियों ने छगन लाल के कर्मचारी से 3200000 रुपए की लूट की थी जिसके बाद साकची कदमा मानगो गोलमुरी इन सभी जगहों पर छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा चुका है अभी तक पुलिस इन अपराधियों को पकड़ने में नाकाम दिख रही है ऐसे में शहर में आम लोगों की सुरक्षा का सवाल उठता है अपराधी हर बार पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए फरार हो रहे हैं पुलिस की तरफ से एंटी क्राइम चेकिंग के बावजूद इस तरह की घटना कहीं ना कहीं अपराधियों के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती समझी जा सकती है फिलहाल मामला साकची थाना में दर्ज है अब देखना यह है कि कब तक पुलिस ऐसे अपराधियों को रोकने में सफल हो पाती हैं

Related Articles

Back to top button