FeaturedJamshedpurJharkhandNational

साकची बाजार शिव मंदिर में चार हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

जमशेदपुर। साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव मंदिर में जन सेवा कार्य के तहत बुधवार को स्व. विनोद कुमार अग्रवाल की द्धितीय पुण्यतिथि पर मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद (सुजी का हलवा, पुड़ी, पुलाव और आलु-चना की सब्जी) का वितरण किया गया। प्रसाद लगभग 4,000 (चार हजार) से अधिक लोगों ने ग्रहण किया। इसका आयोजन शिव मंदिर कमिटी के लालचंद अग्रवाल एंव बबलु अग्रवाल द्धारा अपने पिता (स्व. विनोद कुमार अग्रवाल) की याद में किया गया। इसे सफल बनाने में प्रमुख रूप से रजनी बंसल, सुनीता केडिया, केसर छावछरिया, राखी अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, यश अग्रवाल आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के गणमान्य क्रमशः ओम प्रकाश रिंगसिया सुभाष चन्द्र शाह, अशोक मोदी, मुकेश मित्तल, महावीर मोदी, विजय आनंद मूनका, सुरेश कांवटिया, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, शंकर लाल सिंघल, पंकज छावछरिया, गिरिधारी लाल खेमका, मोहित मूनका, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), सन्नी सांघी, लिप्पु शर्मा, उमेश खिरवाल, संतोष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अंकुर जवानपुरिया, सत्यनारायण अग्रवाल, कैलाश छावछरिया, राजीव अग्रवाल, निर्मल पटवारी, ऋषभ चेतानी, नरेश सिंघानिया, मनोज अग्रवाल (पप्पू), विवेक चौधरी आदि शामिल होकर अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।

Related Articles

Back to top button