साकची बाजार शिव मंदिर में महिलाओं ने लगवायी श्याम नाम की मेंहदी
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0103-780x470.jpg)
जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 36वॉं श्री श्री श्याम महोत्सव शनिवार 08 फरवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा, इसकी सभी तैयारियां पुरी हो गयी है। गुरूवार को मंदिर समिति की महिलाओं की टीम द्धारा मंदिर परिसर में मेंहदी उत्सव मनाया गया। साकची शिव मंदिर के दूसरे तल्ले पर महिलाओं ने श्याम नाम की मेंहदी लगवायी। इसका आयोजन सुबह 11 से शाम आठ बजे तक चला। महिलाओं द्धारा जय श्रीराम और जय श्री श्याम लिखा हुआ दो बड़ा निशान (बाबा श्याम और बालाजी) सजाया गया। जिसे शोभा यात्रा में सबसे आगे लेकर भक्तगण चलेगें। गुरूवार की शाम को मंदिर के प्रथम तल्ले पर शाम छह बजे से महिलाओं द्धारा बाबा श्याम का भजन-कीर्त्तन किया गया। भजनों पर महिलाओं द्धारा नृत्य कर बाबा का रिझाया गया। महिलाओं ने फूलों की होली भी खेली। महिलाओं की टीम द्धारा श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में निशा सिंघल, उमा चेतानी, पूजा मोदी, मीतू अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सुशीला संघी, खुशबू अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सीमा सापरिया, अंशु चौधरी, बिंदिया नरेडी, पूजा अग्रवाल प्रेरणा शर्मा, ममता अग्रवाल (टेल्को) मिनी शाह, मनीष अग्रवाल, निधि मोदी, संजना अग्रवाल आदि का योगदान रहा।