FeaturedJamshedpur

साकची पलंग मार्केट के पास अवैध निर्माण पर लगी रोक के साथ किए गया सील, जल्द होगी तोड़ने की कार्रवाई

न्यूज़ धमाका में छपी खबर का असर
जमशेदपुर। साकची बाजार पलंग मार्केट के पास चल रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाते हुए सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के निर्देश पर सिटी मैनेजर सोनल सिंह चौहान और भारती के नेतृत्व में किया गया। गौरतलब है कि पलंग मार्केट के बगल में खाली जमीन और सार्वजनिक शौचालय पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य लगभग पूरा कर दिया गया है। इस घटना की जानकारी पूर्व में जिला उपायुक्त सूरज कुमार को मिली थी जिस पर उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित समिति के विशेष पदाधिकारी कृष कुमार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अतिक्रमणकारी के खिलाफ साकची थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। इसके बावजूद वह धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य जारी रखा था। आज इस खबर को न्यूज़ धमाका में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया जिस पर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से तुरंत कार्यवाही की गई। इस संबंध में विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पहले अतिक्रमण करने वाले को नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए उसे तोड़ दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button