साकची धालभूम क्लब मैदान में निःशुल्क कैंसर जांच शिविर 9-10 नवम्बर को
जमशेदपुर। साकची धालभूम क्लब मैदान में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन 9 एवं 10 नवंबर (बुधवार एवं गुरूवार) को आयोजित होने जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। शिविर का उद्घाटन बुधवार की सुबह 10.30 बजे बतौर मुख्य अतिथि जिला सिविल सर्जन डा. साहिर पाल के कर कमलों द्धारा होगा। स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल एवं सुरभि शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने संयुक्त रूप से जमशेदपुर वासियों से इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में मुख्य रूप से मधुमेह, रक्तचाप, स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, डिजिटल एक्सरे एवं अन्य प्रकार के कैंसर की जांच निःशुल्क होगी। पंजीकरण हेतु आप 8789579129, 9431932505 पर संपर्क कर सकते है। कार्यक्रम के संयोजक कौशल अग्रवाल एवं ज्योति अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस शिविर के माध्यम से प्रारंभिक जांच किया जा रहा है और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श भी लिया जा सकेगा। सचिव निलय अग्रवाल एवं निधि अग्रवाल ने बताया की लगभग 3 वर्षों के बाद जमशेदपुर शहर में इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है।