साकची आम बगान में एटक की और से कामरेड केदार दास की पुण्यतिथि मनाई गई
जमशेदपुर। भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यालय साकची आमबगान में झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन एटक की ओर से मजदूरों के मसिहा कामरेड केदारदास का पुण्यतिथि मनाई गई और साथ ही साथ साफ-सफाई एवं सेनिटेशन मजदूरों के मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से हमारे राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को दिया गया। मुख्यतया यह मांग किया गया है कि साफ-सफाई एवं सेनिटेशन कार्यों में लगे मजदूरों को ठेका के माध्यम से करवाने पर जो प्रतिष्ठान ठेका पर करवा रहे हैं उसके विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दायर करने की कानून बनाया जाए तथा कार्यरत सभी मजदूरों के मूल प्रतिष्ठा के स्थाई कर्मचारी घोषित करने के लिए आदेश देने की व्यवस्था करें और इन मजदूरों के साथ हो रहे। आर्थिक शोषण से मुक्ति किया जाए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यूनियन के महासचिव कामरेड सपन कुमार घोषाल, सचिव कामरेड रमेश मुखी, भरत बहादुर, चुड़ा हांसदा, करन हेमबरम, नरसिंह राव, एस प्रमाणीक कार्तिक मुखी, दिलिप मुखी एवं आदि विभिन्न क्षेत्रों से आए मजदूर प्रतिनिधि उपस्थित थे।