साकची अग्रसेन भवन में मारवाड़ी महिला मंच का राखी मेला शुरू
जमशेदपुर: मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा का तीन दिवसीय राखी मेला (प्रदर्शनी कम सेल) का शुभारंभ बुधवार को साकची श्री अग्रसेन भवन में हुआ, जो 1 जुलाई शुक्रवार तक चलेगा। इस मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता के कर कमलों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मेले में आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष बीना अग्रवाल ने दिया। मंच संचालन सचिव सीमा अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि सुधा गुप्ता ने मंच की महिलाओं के कार्यो की प्रशंसा करते हुए महिलाओं के उत्थान के कार्य हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष बीना एवं सचिव सीमा ने बताया कि मेले में टोटल 25 स्टाल लगे हुए हैं। जमशेदपुर समेत कोलकाता, कानपुर, रांची, मुंबई, घाटशिला, बनारस आदि जगह से महिलाएं स्टॉल लगाने के लिए आई है। पहले दिन सुबह से लेकर शाम तक मेले में खरीदारी करने के लिए भीड़ लगी रही। मेले का मुख्य आकर्षक मेंहदी हैं, जो मेले में घूमने और खरीदारी करने आ रही है उनको फ्री में मेहंदी लगाया जा रहा है और सिखाया भी जा रहा है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ललिता सरायवाला द्वारा किया गया। मेले में प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जया डोकानिया, लता अग्रवाल पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बीना खीरवाल, प्रांतीय सचिव प्रभा पाडिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुशीला खिरवाल, सरस्वती अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, कंचन खीरवाल, पिंकी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, किरण गढ़वाल, संतोष नरेड़ी, सरिता खीरवाल, उर्मिला संघी, संतोष नरेङी, मीरा अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल आदि उपस्थित थी।