साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी पटमदा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
जमशेदपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी, पटमदा विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस मौके पर विधालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा भी पहुंचे और योग शिविर में योग किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। विधालय के डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए योग के लाभों को बताया।कार्यक्रम की शुरूआत ऊं व गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। उसके बाद कक्षा बारहवीं की छात्रा दामिनी शर्मा ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया। विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने 2024 की थीम, ‘स्वयं और समाज के लिए योग ‘ की जानकारी देते हुए बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक संतोष कुमार तिवारी के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की भागीदारी रही।