FeaturedJamshedpurJharkhand
साउथ इंडस्ट्री की फिल्म रिबेल ऑफ द नानी चार भाषा में होगी रिलीज
जमशेदपुर. साउथ इंडस्ट्री में पहली फिल्म में नजर आएंगी सतनाम चोपड़ा जो की हॉरर फिल्म है। जिसका नाम है रिबेल ऑफ द नानी, जिसके प्रोड्यूसर है अजय सिंह राजपूत पैडी साउथ इंडस्ट्री,और डायरेक्टर हैं पी वी एस गुरुपसाद एजीकुटिव प्रोड्यूसर है जावेद खान, ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो की जल्द शूट होने जा रही है, इस फिल्म में सतनाम चोपड़ा अपनी अदा का जलवा विकेरती नजर आएंगी ये पांच भाषा में हिंदी तेलगु कनाडा मलयालम तमिल भाषा में रिलीज होगी।