FeaturedUttar pradesh

साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही से साइबर ठगी की राशि मात्र 16 घण्टे मे हुई बरामद

नेहा तिवारी
प्रयागराज। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु समय समय से बचाव हेतु जनसामान्य को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ साइबर अपराधो की सूचना मिलने पर तत्काल साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। पिडीत संतोष कुमार पुत्र नन्द लाल ने पुलिस अधीक्षक को अपने शिकायती प्रार्थना पत्र मे फ्राँड काँल पर पेटीएम कैश बैक के नाम पर रियोट एक्सेस ऐप एनी डेस्क इनस्टाँल करवा कर खाते से रू0 14997/- निकाले जाने की शिकायत की थी। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। जिस पर साइबर सेल व्दारा कार्यवाही करते हुए फ्राँड की गयी कुल धनराशि रू0 14997/-को सम्बन्धित वाँलेट से संपर्क कर 16 घण्टे मे पिडित के खाते व्दारा पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने साइबर सेल को बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसी अंजान के फोन काँल पर कभी भी बैक डिटेल, एटीएम डिटेल शेयर ना करे । साइबर आपराध का शिकार होने पर तत्काल पुलिस स्टेशन या 155260 मे शिकायत दर्ज करांए।

Related Articles

Back to top button