सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा की दो एलईडी प्रचार वाहन को प्रचार प्रसार हेतु पार्टी का झंडा दिखाकर किया रवाना
चाईबासा। सिंहभुम संसदीय चुनाव 2024 की आवश्यक तैयारी एवं प्रचार प्रसार हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के द्वारा दो एलईडी प्रचार वाहन प्रधान कार्यालय चाईबासा को उपलब्ध कराया गया , जिसका आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर तथा पार्टी का झंडा दिखाकर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने प्रचार प्रसार हेतु क्षेत्र में गाड़ी रवाना किया, इस अवसर पर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि यह प्रचार गाड़ी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले 5 वर्षों में किए गए कार्यों का गांव-गांव में घूम-घूम कर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कर आम ग्रामीण जनों में खासकर जनजातीय क्षेत्रों में जन जागृति लाने का कार्य करेगा, साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार जनसंपर्क कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है और पिछले 5 वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी जा रही है, जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साह है जिसका परिणाम स्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में लोग उन्हें सुनने आ रहे है ।
मौके पर सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा , लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू , राकेश बबलू शर्मा , दिनेश चंद्र नंदी , प्रताप कटियार , सन्नी पासवान , त्रिशानु राय , अनिल बिरुली , जितेन्द्र नाथ ओझा , अनंत शयनम् , सुरा बिरुली , मणिकांत पोद्दार , चंद्रमोहन तियु , अजय मोहता , विकास बानरा , पंकज सिंह , अनुप प्रसाद , रमेश प्रमाणिक , रोहित विश्वकर्मा , रोहित दास , संजय ठाकुर , अजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।