सांसद विद्युत वरण महतो यदुवंशी समाज के वनभोज में हुए शामिल
जमशेदपुर। सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज यदुवंशी गोप समाज, बिरसा नगर के वनभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री महतो ने कहा कि यदुवंशी गोप समाज को एकजुट होकर और शिक्षित होकर आगे की ओर अग्रसर होने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के सभी वरिष्ठ लोग समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद गोप, उपाध्यक्ष गणेश गोप, कोषाध्यक्ष गौतम गोप, मंटू गोप, कृष्णा गोप, रविंदर गोप, बुद्धेश्वर गोप, विश्व भानु,गोप, संजय गोप, विष्णु गोप,शिवचरण गोप, विवेक गोप, राजू गोप, आनंद गोप, विजय गोप, प्रमोद गोप, गुनाधर गोप, गोपाल,गोप, कार्तिक गोप, निक्की गोप, श्याम गोप, राजू गोप (हुरलूंग,) राहुल गोप, अजीत गोप, एवं समस्त यदुवंशी गोप समाज के लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सर्वश्रेष्ठ और सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के बिरसा नगर मंडल अध्यक्ष बबलू गोप ने किया।