नई दिल्ली । सांसद विद्युत वरण महतो ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की एवं पूर्वी सिंहभूम में केंद्रीय विद्यालय स्थापना के संबंध में बातचीत की। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सांसद श्री महतो ने इस बाबत उनसे मिलकर अपनी बात रखी थी ।आज मुलाकात के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस संबंध में वे प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं हैं तथा जिला से भूमि के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होते ही इसे स्वीकृति प्रदान की जाएगी।