FeaturedJharkhand

सांसद गीता कोड़ा के पहल पर अजेदबेड़ा पहुँची मेडिकल टीम , किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : डायरिया बीमारी के प्रकोप से खूंटपानी प्रखंड के पंडाबीर ग्राम अजेदबेड़ा में सात स्थानीय लोगों के मृत्यु की सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के पहल पर सोमवार को सुदूरवर्ती क्षेत्र अजेदबेड़ा पहुँची मेडिकल टीम व कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल । टीम व कांग्रेस प्रतिनिमंडल द्वारा गांव में भौतिक सत्यापन करने के उपरांत दो डायरिया से ग्रसित व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सा हेतू तत्काल सदर अस्पताल , चाईबासा रेफर किया गया बाकी ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच किया गया तथा आवश्यक दवाईयां व ओआरएस प्रदान किया गया जिसके साथ ही मंगलवार से गाँव में तीन दिनों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित की जाएगी । मेडिकल टीम में डॉ गयासुद्दीन , फुलमती तामसोय ,पुष्पा कुमारी , अजमत अजीम , साने आलम , अजय कुमार , राजू दिग्गी , सुनील कंडुलना , साधुचरण बिरुवा , गार्दी लेयांगी , अनिल सिंह मुंडा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , इंटक अध्यक्ष लखन बिरुआ , उपाध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , सोमाय सुंडी , विजय सिंह तुबिद , राजेश दास , बुधलाल बोयपाई शामिल थे ।
मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button