FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सांसद गीता कोड़ा ने गुवा के जाटा हाटिंग का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रूबरू

सिद्धार्थ पाण्डेय / जमशेदपुर. सांसद गीता कोड़ा शुक्रवार देर शाम को गुवा के जाटा हाटिंग का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान कई ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कहा कि जाटा हाटिंग में ग्रामीणों को पीने का पानी को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर सेल प्रबंधन से वार्ता कर हर घर नल योजना को धरातल पर लाया गया। जिसके तहत जाटा हाटिंग में 5 जगहों पर डीप बोरिंग कराई गई। और इसके तहत सभी घरों में पाइप लाइन से पानी पहुंचाया जाएगा। साथ ही ग्रामीण बिजली की समस्याओं से जूझ रहे थे। इन समस्याओं को देखते हुए सांसद गीता कोड़ा ने अपने प्रयास एवं विद्युत विभाग की मदद से हार्टिंग में एक ट्रांसफार्मर लगाया गया। इस दौरान सांसद गीता कोड़ा ने हर घर नल योजना की जानकारी ली ताकि हार्टिंग के लोगों को पानी की कमी ना हो। इस दौरान मौके पर पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी , पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, समाजसेवी दीनबंधु दास, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सलीम कुरेशी, विजय दास, ज्वाला साहनी, सय्यद राजू, बुलन राय चौधरी, पीसी राणा सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button