सरायकेला सड़क दुर्घटना 2 लोगो की मौत 9 लोग घायल स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता पहुँचे अस्पताल कहा हर तरह से संभव मदद दी जाएगी ।
सेन्हा भाटाचार्य
सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला कांड्रा राम मार्ग पर भोलाडी स्थित मेटल्सा कंपनी के पास एक तेज रफ्तार हाईवा ने ऑटो में टक्कर मार दी| जोरदार टक्कर लगने की वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| इधर घटना के बाद टक्कर की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, मौका देख हाईवे चालक हाईवे छोड़ फरार हो गया| सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया| मिली जानकारी के अनुसार ऑटो कांडला की ओर से सरायकेला जा रही थी जबकि हाईवा कांडला की ओर जा रही थी| एमजीएम में घायलों को एडमिट करने के बाद उन 9 लोगों में से कुछ को टीएमएच में भर्ती कराया गया जिनमें से 2 लोग बहुत ही गंभीर परिस्थिति में है और एमजीएम में 3 घायलों की मौत हो गई है जिनमें से दो बच्चे थे और एक महिला| हॉस्पिटलों पर श्री स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी पहुंचे और उन्होंने यह आश्वासन दिया की जितनी मदद उनकी तरफ से हो पाएंगी वह करेंगे|