ChaibasaFeatured

सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने महिलाओं को बांटे कृषि उपकरण जिला भू संरक्षण विभाग द्वारा किसान प्रोत्साहन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

तिलक कु वर्मा
सराईकेला;जिला भू संरक्षण विभाग द्वारा सोमवार को किसान प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, खरासवां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, डीसी अरवा राजकमल उपस्थित थे. कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के बीच मिनी ट्रेक्टर, पावर ट्रिलर, होलर सहित अन्य कृषि उपकरण वितरित किये गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि किसानों के विकास को लेकर राज्य सरकार संकल्पित है. राजनगर, खरासावां, खूंटपानी, कुचाई, गम्हरिया में श्रृंखलाबद्ध लिफ्ट इरिगेशन का निर्माण किया जा रहा है ताकि किसानों के खेतों में पानी पहुंचे व खेत साल भर हरा-भरा रहे. मंत्री ने कहा कि वर्ष 2021 नियुक्ति का वर्ष है इसी के तहत सरकार ने जेपीएससी की परीक्षा का आयोजन किया. वहीं निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आदिवासी मूलवासी को नौकरी में आरक्षण का प्रावधान किया गया है ताकि यहां के आदिवासी मूलवासी को उनका हक मिल सके. सरकार युवा सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है. वैसे मजदूर जिन्होंने कार में सवारी नहीं की थी, उन्हें हवाई जहाज से वापस लाने का काम कोरोना काल में किया गया. सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य के विकास को लेकर हेमंत सरकार कटिबद्ध है, उसी के तहत किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराया गया है. कार्यक्रम को ईचागढ़ विधायक साबिता महतो, डीसी अरवा राजकमल ने भी संबोधित किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, डीडीसी प्रवीण कुमार, एडीसी सुबोध कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button