FeaturedJamshedpurJharkhand

सरायकेला में अनामिका मिश्रा के नेतृत्व में शानदार साहित्यिक कवि सम्मेलन आयोजित


सरायकेला खरसावां के कुमार विजय प्रताप सिंहदेव बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला के तत्वाधान में आयोजित कवि सम्मेलन शानदार तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसका आयोजन श्रीमती अनामिका मिश्रा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री नारायण कुमारने किया। मंच संचालिका श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी रहीं।
इस कार्यक्रम का आगाज़ श्री नारायण कुमार के द्वारा सरायकेला में पहली बार आयोजन करवा कर किया।
जमशेदपुर से आए सभी कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे श्री तपन कुमार पटनायक (वरिष्ठ छह कलाकार) और विशिष्ट अतिथि श्री नीलांबर सिंह देव( शिक्षाविद )और सरायकेला के ही बहुभाषीय कवि श्री अतनु कवि रहे।
जमशेदपुर से आमंत्रित कवियों में राजेंद्र शाह राज, जिन्होंने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। सुष्मिता सलिलात्मजा, डॉक्टर संध्या सिंह, डॉक्टर रजनी रंजन, दीपक कुमार, सरायकेला की कवयित्री अनामिका मिश्रा एवं निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया और बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस कवि सम्मेलन में जमशेदपुर की सुप्रसिद्ध कवयित्री सविता सिंह मीरा ने बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसको सभी ने सराहना की।

कवि सम्मेलन के दौरान छात्राओं को भी काव्य पाठ का अवसर प्रदान किया गया। छात्राओं ने श्री गणेश वंदना की बहुत ही मोहक नृत्य की प्रस्तुती दी।
श्री नारायण कुमार ने भी अपने काव्य पाठ से सब का मन मोह लिया और बहुत ही अच्छा संदेश छात्राओं को दिया गया। कार्यक्रम बहुत ही अच्छा और आनंदायक रहा, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। सबके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ रजनी रंजन जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम का समापन हुआ।
विश्वरंजन त्रिपाठी ने मंच संचालन में सहयोग किया और अपने संस्कृत सम्बोधन से सभी को अभिभूत कर दिया।
साहित्य के प्रति सरायकेला में सब की इतनी अभिरुचि देखकर सभी कवियो का मन आनंदित हुआ। श्री नीलांबर सिंहदेव ने कहा ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहे।जिससे नये साहित्यिक कलाकारों को उभरने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के श्री सुभाशिष महतो, सुजाता बेसरा, मनोरंजन कुमार, विजय महतो, कुंज बिहारी कर सहित सभी शिक्षक शिक्षिका एवं शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button