FeaturedJamshedpurJharkhand

सरस्वती पूजा के शुभअवसर पर काव्य संकलन ‘आचमन’ लोकार्पित

जमशेदपुर । वसंत पंचमी के शुभअवसर पर साहित्य समिति द्वारा तुलसी भवन प्रांगण में वार्षिक “सरस्वती पूजा” आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर पुरोहित पंडित दिवाकर पाण्डेय ने पुरे विधि विधान के साथ पूजा सम्पन्न करवाया । मौके पर समिति द्वारा प्रकाशित एवं सम्पादक द्वय डाॅ० रागिनी भूषण तथा डाॅ० अजय कुमार ओझा द्वारा सम्पादित काव्य संकलन “आचमन” माँ सरस्वती के चरणों में अर्पित करने के उपरान्त संस्थान के न्यासी द्वय सर्वश्री अरुण कुमार तिवारी, मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका एवं मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने संयुक्त रुप से लोकार्पित किया । उपस्थित सारे कवियों द्वारा स्वरचित सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया । ततपश्चात प्रसाद वितरण हुआ जिसे साहित्यकारों ने उल्लास के साथ ग्रहण किया।
उक्त अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री शीतल प्रसाद दुबे , कन्हैयालाल अग्रवाल, डाॅ० यमुना तिवारी व्यथित, अशोक पाठक ‘स्नेही’, सुरेश चन्द्र झा, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, वसंत जमशेदपुरी , बलबिन्दर सिंह, जितेश तिवारी, हरि किशन चावला, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, माधवी उपाध्याय, उपासना सिन्हा, रीना सिन्हा, सुस्मिता सलिलात्मजा, निवेदिता श्रीवास्तव, हरिहर राय चौहान, अजय प्रजापति, सुधा प्रजापति, वीणा कुमारी नंदिनी, शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’, नीता सागर चौधरी, शकुन्तला शर्मा, ममता कर्ण, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम समेत संस्थान के सारे कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button