FeaturedJamshedpur

सरकारी गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह और अन्य पर मुकदमा दर्ज।


जमशेदपुर;सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने और सिदगोड़ा सिनेमा मैदान में दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल बनाने के मामले में कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह समेत चार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह मामला सिदगोड़ा थाने के एएसआई विकास कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है.पूरे मामले में सिदगोड़ा थाने में माहौल बिगाड़ने, सरकारी गाइड-लाइन का उल्लंघन करते हुए दुर्गा पूजा का आयोजन करने और सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी चंद्रगुप्त सिंह, संजीव आचार्या. चंदन यादव, चंदन यादव, लाइसेंसधारी प्रदीप सिंह के अलावा एक अन्य पर मामला दर्ज कराया गया है.

Related Articles

Back to top button