FeaturedJamshedpurJharkhand

सरकार योगा एकेडमी का ‘ओपन सीट एंड ड्रा कम्पटीशन’ 7 को केपीएस, कदमा में होगा आयोजन


जमशेदपुर : सरकार योगा एकेडमी (कदमा) के तत्वावधान में ‘चतुर्थ ओपन झारखंड सीट एंड ड्रा कम्पटीशन’ का आयोजन आगामी 7 दिसंबर को कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल परिसर में किया जाएगा. इसी दिन उक्त परिसर में सरकार योगा एकेडमी ने ऑसम योग एकेडमी के साथ संयुक्त रूप से ‘पंचम ओपन इंटर स्कूल एवासम योग चैंपियनशिप’ का भी आयोजन करने का निर्णय लिया है.
इस संबंध में सरकार योगा एकेडमी के संस्थापक अंतरराष्ट्रीय योग गुरु अंशु सरकार ने बताया कि सीट एंड ड्रा का उद्घाटन पूर्वान्ह 9 बजे मुख्य अतिथि केपीएस के निदेशक शरत चंद्रन व विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील इक्विपमेंट मेंटेनेन्स हेड सतीश गणपति करेंगे. जबकि समापन समारोह संध्या 6 बजे से होगा, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड के वाईस चांसलर सह एमिटी यूनिवर्सिटी, कोलकाता के सलाहकार डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव शामिल होंगे. अन्य अतिथियों में केपीएस के डायरेक्टर एकेडेमिक्स लक्ष्मी आर व केपीएस कदमा की प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी शामिल होंगी.
उन्होंने बताया कि सीट एंड ड्रा प्रतियोगिता कुल 11 ग्रुप में सम्पन्न होगा, जिसमे न्यूनतम 4 वर्ष के बच्चे से लेकर अधिकतम कोई भी उम्र के लोग (सीनियर सिटीजन भी) प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. सभी ग्रुप के प्रथम से लेकर दशवें विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा व सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. किसी भी ग्रुप के प्रतिभागी अपनी इच्छा अनुसार चित्र बना सकते हैं. कुल 334 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही दो टाइटल पुरस्कार भी दिया जाएगा, जिसमे ‘जूनियर आर्टिस्ट ऑफ द ईयर (झारखंड)’ और ‘सीनियर आर्टिस्ट ऑफ द ईयर (झारखंड)’ शामिल है.
अंशु ने बताया कि इंटर स्कूल योग चैंपियनशिप के लिए कुल 6 ग्रुप बनाया गया है. इसके लिए भी कोई उम्र सीमा नही है, किसी भी उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं. इसमें 20 स्कूल सहित कई कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button