FeaturedJamshedpur

सरकार की दोहरी नीति को लेकर शिक्षकों एवं अभिभावकों में आक्रोश

जमशेदपुर;झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ की एक बैठक आज मानगो में हुई जिसमें कल सरकार एवं आपदा प्रबंधन मंत्रालय के द्वारा लिए गए अव्यवहारिक एवं छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले निर्णय 17 जिलों में पहली कक्षा एवं 7 जिलों में नवम कक्षा से विद्यालय खोलने को लेकर चर्चा हुई l सरकार की इस दोहरी नीति को लेकर सभी निजी स्कूलों में भारी आक्रोश हैं l
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोo ताहिर हुसैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कितनी हास्यपद स्तिथि हैं कि चाईबासा और सराईकेला की सीमा पर स्थित एक गांव के बच्चें स्कूल जायेंगे और उसके बगल के गांव के बच्चें स्कूल नहीं जा सकेंगे l लगता हैं कि बच्चों के भविष्य को लेकर एवं निजी स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रबंधकों के प्रति उनकी संवेदना ही मर गई हैं l निजी विद्यालय के शिक्षक भूखमरी के कगार पर आ गए हैं और कई स्कूल बंद हो चुके हैं l
संघ के प्रदेश महासचिव श्री शिव प्रकाश शर्मा ने कहा कि लगता है कि सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर एकदम संवेदनहीन हो गई हैं l दो वर्षों बच्चें घर पर हैं l बच्चों के व्यवहार में बहुत परिवर्तन हो गया हैं l बच्चें चिड़चिड़े और गुस्सैल हो रहें हैं l अविभावकों को भी बहुत उम्मीद थी स्कूल पहली कक्षा से खुलने की l सरकार के इस अनैतिक निर्णय से अब अविभावक हताश और आक्रोश में हैं l
बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन जिलों में विद्यालय पहली कक्षा से नही खोले गए हैं उन जिलों में कल बुधवार शाम 4.30 बजे प्रमुख चौराहों पर मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया जाएगा l
उसके बाद भी अगर सरकार सभी जिलों में पहली कक्षा से विद्यालय नही खोलती हैं तो निजी विद्यालय बच्चों के अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ सरकार के खिलाफ रोड़ पर उतरेंगे l
साथ ही निर्णय लिया कि अगर ये संवेदनहीन सरकार नहीं जागी तो राजधानी रांची में पूरे प्रदेश से निजी विद्यालय प्रतिनिधि एवं अभिभावक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे l

धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष श्री उमा शंकर पाठक ने दिया l बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मिथलेश प्रसाद श्रीवास्तव, मो इकबाल, भरत शर्मा, सहित अनेक विद्यालय में चेयरमैन, डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button