समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉ सुनीता ने गांव चलो अभियान के तहत चलाया जनसंपर्क
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240208-WA0152-780x470.jpg)
जमशेदपुर। घाटशिला विधानसभा के धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कोकपाडा गांव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे , गांव चलो अभियान के तहत दीवार लेखन तथा केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले कल्याणकारी योजनाओं बारे में चर्चा की गई। दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत बूथ नंबर 172 एवं 174 पर भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का निशाना बनाकर तथा फिर एक बार मोदी सरकार लिखकर लोगों को संबोधित किया गया। साथ ही साथ कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना ,महिलाओं का स्वावलंबी बनाने के लिए स्वरोजगार से जोड़ने वाले आजीविका योजना के बारे में चर्चा किए गए। साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए बातें की गई। डॉ सुनीता ने गांव के जनता से आगामी लोकसभा के लिए अपना समर्थन के लिए जनता से अपील की। ग्रामीणों ने डॉ सुनीता की बातों को जोरदार समर्थन करते हुए मोदी जी का जयकारा लगाया गया। इस मौके भारतीय जनता पार्टी के पंचायत प्रभारी बाबू सोन्डो, अशित नायक, हैदस्वर नायक, कुनू बाबू, आकुल नायक, बूढ़ा नायक, प्रमा नायक, शिमन्तो नायक, गोपाल नायक, कुश मुखर्जी, शंकर चंद्र दे, धोनोजित सिंहदेव, अविनाश मिश्रा के साथ अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।