FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने किया खेल किट का वितरण

जमशेदपुर के प्रख्यात समाजसेवी व सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक शिव शंकर सिंह द्वारा बागुनहातु कालिंदी बस्ती के युवा खेलप्रेमियों के बीच टी शर्ट और जर्सी सेट का वितरण किया
शिव शंकर सिंह ने कहा खेल क्षेत्र में खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के प्रति रुचि है पर वे आज भी मूलभूत खेल सुविधाओं से वंचित हैं खिलाड़ी। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिले इस निमित्त बस्ती क्षेत्र के युवा खेल प्रेमियों के बीच खेल सामग्री वितरण किया गया।
 
				
