FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
समाजसेवी शिव शंकर सिंह के अध्यक्षता में कोशिश संस्था के महारक्तदान शिविर की तैयारी बैठक संपन्न




आगामी 18 अगस्त 2024 को, सूर्य मंदिर सोन मंडप, सिदगोड़ा में प्रस्तावित कोशिश संस्था के महारक्तदान शिविर के निमित्त रविवार को संस्था के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुआ।

उक्त बैठक में, महारक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रबुद्ध लोगों के विचार और सुझाव लिए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने कहा कि मानवसेवा के लिए रक्तदान जरूरी है। शहर में भारी संख्या में जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मुहैया कराने के उद्देश्य से उक्त महारक्तदान शिविर का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ। शिव शंकर सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाताओं को शिविर में रक्तदान करने को कहा। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने सहयोग देने की बात कही।

				
