FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
समाजसेवी पप्पू सिंह ने बाबा तिलका मांझी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया

जमशेदपुर। देश के सर्वप्रथम सेनानी ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंकने वाले, हूल क्रांति के महा नायक,महान आदिवासी योद्धा बाबा तिलका मांझी के बलिदान दिवस पर मानगो (तिलका मांझी चौक) डिमना चौक में स्थित बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद करते हुए समाजसेवी पप्पू सिंह ने उन्हें नमन किया।

इस मौके पर मुकेश सिंह भवानी सिंह अभिनंदन सिंह मंटू शर्मा डब्लू सिंह छोटू रावत बाली प्रसाद युवराज अभिनव कुमार राधे प्रमाणिक अमेरिका पांडे और बिहारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित है।
				
