सभी वर्गो को ध्यान में रखकर जारी किया गया है भाजपा का संकल्प पत्र – बाबूलाल मरांडी.
लोहरदगा – भाजपा के द्वारा जारी संकल्प पत्र को लेकर सियासत गर्म है विपक्ष द्वारा लगातार संकल्प पत्र को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त कर विपक्ष और हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए बीजेपी का संकल्प पत्र को सभी वर्गो के लिए खास बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा संकल्प पत्र में देश के युवा महिलाएं गरीब किसान इन चार वर्गों को ध्यान में रखकर संकल्प पत्र तैयार किया गया है और भारत को विकसित भारत बनाने का सपना साकार किया जायेगा वही विपक्ष और हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा विपक्ष संकल्प पत्र को लेकर अफवाह फैलाने में जुटी हुई है अभी हेमंत सोरेन जेल में है जैसा करनी वैसा भरनी हेमंत सोरेन अपनी देख रेख में झारखंड का सब खनिज संपदा को लुटावा रहे थे यहां तक की झारखंड का जमीनों को भी लुटा जा रहा है इसपर हेमंत सोरेन करवाई करने के बजाय संरक्षण देने का कार्य किया इसलिए ईडी को बीच में करवाई करना पड़ा ईडी ने 191 पेज का कोर्ट में चार सीट पेश किया है जिसमे हेमंत सोरेन और उसके सहयोगियों के काले कारनामे छपी हुई है उनकी सभी गड़बड़ी को बताया है तो गड़बड़ करोगे तो जेल जाओगे।
बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड.