सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट, 8 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, ₹3 पीस बिक रहा फूलगोभी”
सौरव कुमार
जादूगोड़ा सप्ताहिक बाजार में सब्जियों की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है. होलसेल सब्जी मंडी में इनकी कीमतें इतनी कम हो गई है कि किसानों को काफी घाटा उठाना पड़ रहा है. आलम यह है कि फसल की लागत तो छोड़िए, जितने का भाड़ा लग रहा है, उतनी कीमत पर भी सब्जियां नहीं बिक रही हैं.जिस कारण किसान काफी दुखी है।
टमाटर 7 से ₹8 प्रति किलो की दर से बिक रहा है,
₹220 प्रति कैरेट होलसेल के भाव से बिक रहा है, तो फूलगोभी की कीमत 3 रुपये प्रति किलो होलसेल के भाव से बिक रहा है। खुदरा मूल्य ₹4 से 5₹ प्रति पीस के भाव से बिक रहा है, इसके चलते हमारे जादूगोड़ा के ग्रामीण स्तर के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि होने से भाड़ा महंगा हो गया है, जिसके चलते किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है.सही कीमत नहीं मिलने से नाराज किसान अपनी सब्जियों को फेंक कर चले जा रहे हैं, सौरभ कुमार