FeaturedJamshedpurJharkhand
सफाईकर्मियों का वेतन नही करने पर आगे आया भाजमो कहा सफाईकर्मियों का वेतन जल्द करे जे.एन.ए.सी वरना होगा आंदोलन; नवीन कुमार
असहाय मजदूरो को काम कराकर पेमेंट नही दिया जा रहा था आज भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा “नवीन कुमार” की और से गरीब मजदूरों के हक का पेमेंट न मिलने के विरोध मे (JNAC ) का घेराव किया गया। जिसमें केंन्द्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा जी, जिला महामंत्री मनोज सिंह उजजेन जी ,कोषाध्यक्ष रक्षित जैसवाल,दिपक महाराणा, गोलडेन पांडे ,अरविंद कुमार और संगठन के सभी कार्यकता उपस्थित थे। मजदूरों की लड़ाई मे जीत हाशिल हुआ और बकाया 55 मजदूर का वेतन (सात लाख इकहत्तर हजार दो सौ चौदह ) रुपये (771214) रु राशि की भुगतान सोमवार यानी 16/8/21 को वेतन सभी मजदूरों के अकाउंट मे चला जाएगा। भारतीय जनतंत्र मोर्चा सदैव ही समाज के साथ है। और सदैव ही गरीबो के लिए आगे रहेगा।