FeaturedJamshedpurJharkhand

सनातनी सिख कोटे से मेंबर बनाने का अनुरोध कुलविंदर ने पटना जिला जज एवं प्रधान को लिखा पत्र पटना साहिब कमेटी में सनातनी सिख पद खाली

जमशेदपुर। राष्ट्रीय सनातनी सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक, पत्रकार एवं अधिवक्ता सरदार कुलविंदर सिंह ने पटना जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सह संरक्षक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को पत्र लिखकर सनातनी सिख कोटे से प्रबंधन समिति में मेंबर बनाने का अनुरोध किया है।
कुलविंदर सिंह के अनुसार प्रबंधन समिति के क्रम संख्या 10 में सनातनी सिख कोटे से एक सिख को नामजद बोर्ड के लिए किया जाता है।
वर्तमान कमेटी पिछले 6 सालों से काम कर रही है और उसमें सनातनी सिख कोटे से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। ऐसे में सनातनी सिख की भावना एवं प्रतिबद्धता का बोर्ड में प्रतिनिधित्व नहीं हो पाया है।
उनके अनुसार सनातनी सिख को लेकर कुछ कट्टरपंथी भ्रम भी फैलाते हैं और इसका निवारण भी मनोनयन द्वारा हो जाएगा।
अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से अनुरोध किया है कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह को इस आशय को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश वे जारी करें। बोर्ड का मेंबर होने के लिए वे सारी धार्मिक अहर्ता एवं योग्यता रखते हैं, जो श्री अकाल तख्त साहब द्वारा जारी रहित मर्यादा में है।
इधर अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने प्रधान एवं महासचिव को अलग से पत्र लिखकर अगले होने वाली बैठक में उनके नाम के प्रस्ताव पर मोहर लगाने का मांग किया है।
कुलविंदर सिंह के अनुसार जब प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा नई कमेटी के चुनाव से पहले ही तीन माननीय सदस्यों का मनोनयन किया जा चुका है तो ऐसे में उनके नाम के प्रस्ताव पर मोहर लगाने में कोई संवैधानिक अड़चन नहीं है।

Related Articles

Back to top button